आष्टा /किरण रांका
दिनांक 04.03.2025 को माननीय विधायक महोदय श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की मिटिंग सिविल अस्पताल आष्टा के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु कई विषयो पर चर्चा हुई, सर्व प्रथम समस्त नव नियुक्त सदस्य, वरिष्ट नागरिकगण, दानदाता, विधायक प्रतिनिधियों का स्वागत कर परिचय कराया गया, उसके उपरांत माननीय अध्यक्ष महोदय जी द्वारा दियें गये एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसमें अस्पताल में शुद्ध पीने के पानी के लिए सेन्टर वाटर प्युरिफिकेशन सिस्टम को एस्टीमेंट स्वीकृति उपरांत तैयार करने की अनुमति प्रदान की गई, साथ ही अस्पताल के लिए एडवांस लाईफ केयर मय चिकित्सकिय दल सहित की मांग शासन से करने की सहमति दी गई, अस्पताल में मुस्कान / कायाकल्प अभियान के अंतर्गत आवश्यक सामग्री क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई, अस्पताल के रख रखउ, टुटी फुटी टाईल्स, दिवार दरवाजे आदि को रिपेयर करने की सहमति प्रदान की गई, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर पुनः ठीक करानें की स्वीकृति प्रदान की गई, चिकित्सक औ.पी.डी. में अवश्यक सामग्री टेवल कुर्सी, ए.सी. आदि को एस्टीमेंट स्वीकृत उपरांत पुर्ण कराने की अनुमति प्रदान की गई, अस्पताल में अतिरिक्त 10 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई, अस्पताल की छत को एस्टीमेट उपरांत डेंमप्रुफ कराने की स्वीकृति प्रदान की गई, अन्य विषय पर माननीय विधायक की अनुमति से आष्टा में ट्रामा सेन्टर के लिए शासन को प्रपोंजल भेजने के पत्राचार हेतु कहा गया, अस्पताल में पार्किगं की समस्या के निदान के लिए पशु चिकित्सालय की जमीन को उपयोग करने हेंतु अनुविभागीय अधिकरी आष्टा से सीमांकन हेतु पत्र प्रेशित किया जायें, अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से 06 सुरक्षाकर्मी के लिए रॉकस से सी.एम.एच.औ सीहोर को पत्र लिखकर अवश्यक निर्देश प्राप्त करे, दुकान के किराये लिए शासन की गाडलाईन अनुसार 2003-04 की दुकान किस किस के नाम पर है क्या संबंधित द्वारा अभी भी उन्ही के द्वारा संचालित की जा रही है या अन्य किसी और से की जाँच की जायें, अस्पताल के बाहर खडी गाडीयों को नगर पालिका द्वारा चालान प्रक्रिया करने हेंतु पत्र प्रेशित करना, सोनोग्राफी मशीन एवं सी.टी. स्कैन मशीन को ठीक कराने हेंतु सी.एम. एच.औ.एवं एम.डी. एन.एच.एम को पत्र प्रेशित करना, श्री जैन द्वारा अस्पताल में मरीजो को लाईन में खडे रहने से रोकने के लिए टोकन सिस्टम लगाने एवं मरीज से मिलने के लिए 02 परिजानो को विजिंटिंग कार्ड देने की बात रखी गई, 24 घण्डे पुलिस सुरक्षा के लिए रात्री में भी पुलिसकर्मी की ड्युटि हेतु एस.डी.औ.पी. को पत्र लिखना, डॉ भुपेन्द्र परमार द्वारा 02 और डायलेसिश मशीन उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखना, आदि अन्य विषयो पर चर्चा की गई, उक्त मिट्टिगं में विधायक महोदय गोपालसिंह जी, जनपद अध्यक्षा श्रीमति दीक्षा सोनु गुणवान, अनुविभागिय अधिकारी आष्टा, विधायक प्रतिनिधि श्री उत्थान धारवा,श्री राजकुमार साहु, श्री मनोज जैन सुपर, श्री दिनेश सोनी, श्री प्रेमनारायण राय, श्री रूपसिंह ठाकुर, श्री प्रेम नारायण शर्मा, श्री सुरेश जैन एवं वरिष्ट चिकित्सक, सी.बी.एम.औ. डॉ. डॉ. सोनी (सचिव) रो.क.स. अन्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकगण अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।


More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें