भिंड।
सुनील काॅंकर
9407290759
भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन किया

जनता को भिखारी बताने वाले मंत्री प्रहलाद पटेल का तत्काल इस्तीफा मांगें मुख्यमंत्री – जनता का अपमान बर्दाश्त नहीं,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर आज गोहद में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा जनता को “भिखारी” बताए जाने की ओछी मानसिकता, घृणात्मक और निकृष्ट सोच के साथ ही भाजपा सरकार की महिला, किसान, युवा और जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध मीडिया के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है।
आप सब यह तो जानते ही हैं कि मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा की भ्रष्ट, झूठी और निकम्मी सरकार जो गले-गले तक कर्ज में डूबी हुई है, उसके नेताओं का बड़बोलापन और अहंकार इतना बढ़ चुका है कि अब उसके मंत्री जनता को ही “भिखारियों की फौज” बता रहे हैं, उनका कहना है कि “वो जहां भी जाते हैं, जनता उन्हें टोकरियां भर-भर कर आवेदन दे रही है।”
ऐसा कह कर भाजपा के मंत्री परोक्ष रूप से यह स्वीकार रहे हैं कि उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है क्योंकि अगर विकास और जनहित के उनके दावे असली होते तो जनता उनको इस तरह टोकरियां भर-भर कर आवेदन न दे रही होती
हालांकि इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है और कांग्रेस को बैठे भी बिताए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..