अर्जुनपुरा
अर्जुनपुरा गांव के अनीश गुर्जर का आर्मी भर्ती में हुआ सफल चयन।
अनीश गुर्जर

मानवीर गुर्जर कंसाना

ध्यानेंद्र गुर्जर कंसाना

सुरदीप सिंह

आशीष गुर्जर चौधरी

भिंड जिले के ग्राम अर्जुनपुरा में अनीश गुर्जर का आर्भिंड जिले के ग्राम अर्जुनपुरा में अवनीश गुर्जर का आर्मी से चयन होना सभी के लिए गर्भ की बात है। अर्जुनपुरा से लगातार दूसरी बार और एक विद्यार्थियों का अनिवीर आर्मी में चयन इससे पहले भर्ती में अर्जुनपुरा से मानवीर गुर्जर कंसाना , आशीष गुर्जर चौधरी एवं सुरदीप सिंह साथ ही पड़ोस के गांव में भी ध्यानेंद्र गुर्जर कंसाना का पिछले साल चयन हुआ था इस सफलता पर अवनीश गुर्जर के परिवार को अत्यंत गर्व है। परिवार के साथ साथ ही पूरे गांव एवं गुर्जर समाज को अत्यंत खुशी है सदियों से गुर्जर समाज देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहा है। ये परंपरा गुर्जर समाज में लगातार चलती रही है और चलती रहेगी
भिंड जिले के ग्राम अर्जुनपुरा में अवनीश गुर्जर का आर्मी से चयन होना सभी के लिए गर्भ की बात है। अग्नि वीर सैनिक युवा शक्ति देश सेवा में अग्रसर अग्निवीर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रक्षा भर्ती योजना है, जिसके अंतर्गत सेना में जवानों की भर्ती की जाती है। इसे ‘अग्निपथ योजना’ के नाम से भी जाना जा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को देश की सेवा का अवसर देना और सेना में अनुशासन और देश भक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। जिसमें 17.5 से 21 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाता है।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए