कटनी एमएसडब्ल्यू प्लांट में दुखद हादसा,महिला और मासूम बालक की मौत
कचरे के कंटेनर उठाने वाला सेड आंधी तूफान में नीचे गिरा
कचरा ढोने वाले वाहन में अस्पताल पहुंचाई गई महिला और मासूम की लाश
कटनी में शनिवार दोपहर तेज आँधी तूफान के कारण बड़ी घटना सामने आई।जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अमीर गंज स्थित नगर निगम के एमएस डब्ल्यू कचरा प्लांट में तेज आँधी तूफान चलने से कचरे के कंटेनर उठाने वाला सेड अचानक भरभरा
कर गिर गया। सेड इतना भारी भरकम था कि जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्ची व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कुछ लोगों के घायल होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि जब दोपहर के समय तेज आँधी तूफान चल रहा था तभी कुछ लोग कचरा प्लांट के सेड के नीचे खाना खा रहे थे, तभी सेड भरभरा कर अचानक नीचे बैठे लोगों पर गिर गया। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर माधव नगर पुलिस और प्लांट के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण संबल योजना के तहत 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई अनुग्रह सहायता राशि नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में आयोजित हुआ स्थानीय कार्यक्रम
कलम की धार जितनी गाढ़ी होती जाती है कलमकार उतना ही सरल, संजीदा होता जाता है- डीआईजी अतुल सिंह राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पत्रकारों का कुम्भ सम्पन्न
कार में भरकर ले जा रहा था 16 पेटी अवैध शराब का जखीरा कुठला पुलिस ने किया जप्त