कटनी आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामग्री की बाजार मूल्य 47,285
कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन मे दिनांक 24/04/2025 को लोक जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के आधार पर आज दिनांक 26/04/2025 को वृत्त बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम सिहुंड़ी, पटोरी खुर्द ,बरतरा एवं ग्राम चांदखेड़ा,साड़ा में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस बी कोरी के नेतृत्व में दविश दी गई दविश के दौरान 72 पाव देशी मदिरा,18 नग केंन बियर,285 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 07 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त किया गया जाकर म.प्र.आब. अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। महुआ लाहन का सेंपल
लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामग्री की बाजार मूल्य 47,285 है उपरोक्त कार्यवाही में आब.उप, अभिषेक सिंह बघेल , महेंद्र कुमार शुक्ला,केशव प्रसाद उइके, सुश्री मोना दुबे के के पटेल आबकारी आरक्षक रामसिंह, राजेश गोटिया शामिल ।
More Stories
कलम की धार जितनी गाढ़ी होती जाती है कलमकार उतना ही सरल, संजीदा होता जाता है- डीआईजी अतुल सिंह राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पत्रकारों का कुम्भ सम्पन्न
कार में भरकर ले जा रहा था 16 पेटी अवैध शराब का जखीरा कुठला पुलिस ने किया जप्त
नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,छ न्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला