कटनी जी आर पी पुलिस ने किये मोबाईल चोरी और गांजा बरामद का खुलासा कटनी जी आर पी पुलिस को मिली सफलता
कार्य का विवरण:- रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के निर्देशों एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को रेल जबलपुर के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना कटनी में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. एल.पी. कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
घटना दिनांक 10.02.2025 को फरियादी संकेत कुमार पिता रामदास निवासी ग्राम नटवाही थाना सोनहत जिला कोरिया छ.ग. का ट्रेन नं. 15205 चित्रकूट एक्स. में यात्रा के दौरान एक मोबाईल वीवो कम्पनी का चोरी जाने का रिपोर्ट किया था फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 188/25 धारा 305 (सी) बीएनएस कायम कर दौरान विवेचना दिनांक 17/04/2025 को आरोपी रामलाल सेन पिता हिसावी सेन उम्र 48 साल निवासी गुलवारा थाना रैपुरा जिला पन्ना के कब्जे से एक मोबाईल वीवो कंपनी का कीमती 9000/-रु. का जप्त किया गया एवं घटना दिनांक 08/10/24 को फरियादी भूपेन्द्र लोधी निवासी न्यू जेल रोड भोपाल का रेलवे स्टेशन कटनी में मोबाईल वनप्लस कम्पनी का चोरी होने की रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 1018/24 धारा 303(2) बीएनएश पंजीबध्द कर विवेचना दौरान दिनांक-17.04.25 को आरोपी सक्सीना पारदी पिता सुधन पारदी उम्र 19 साल निवासी खिरहनी पिपरिया थाना बरही जिला कटनी के कब्जे से एक मोबाईल वन प्लस कंपनी का कीमती 27999/-रु. का जप्त किया गया एवं घटना दिनांक- 17/04/25 को फरियादी प्रियान्शू चतुर्वेदी निवासी सतना का ट्रेन 11705 जबलपुर रीवा शटल में मोबाईल वीवो कम्पनी का चोरी होने की रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 405/25 धारा 305(सी) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना दौरान दिनांक-18/04/25 को आरोपी सत्यम उर्फ दीपू निषाद पिता भैयालाल निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी वेंकट वार्ड खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी
म.प्र. के कब्जे से एक मोबाईल विवो व्ही-40 कम्पनी का कीमती 34,999 रु. का तथा चोरी के संदेह में विभिन्न कम्पनियों के 12 नग मोबाईल कीमती-202000रु. का आरोपी सत्यम उर्फ दीपू निषाद के कब्जे से जप्त किया जाकर इस्त.क्र. 02-66/2025 धारा 34 (1)ए, (5) बीएनएसएस/303(2) बीएनएश का तैयार किया गया एवं दिनांक-14/01/25 को फरियादी राहुल खियानी निवासी कटनी का ट्रेन नं. 22182 गोंडवाना एक्स. में रेलवे स्टेसन मुड़वारा में मोबाईल रेडमी कम्पनी का चोरी होने की रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 405/25 धारा 305 (सी) बीएनएश का कायम कर विवेचना दौरान दिनांक-18.04.25 को आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र- 34 वर्ष निवासी म.नं. 08 वार्ड नं. 01
अस्पताल रोड़ मुंगावली थाना मुंगावली जिला अशोकनगर म.प्र. के कब्जे से एक मोबाईल रेडमी कम्पनी का कीमती 10,000रु. जप्त किया गया एवं घटना दिनांक 16/04/25 को फरियादी चाहत कुमार निवासी जमुना कालरी अनूपपुर का रेलवे स्टेशन मुड़वारा में एक चांदी की चैन व नगदी 15000रु. अज्ञात आरोपी व्दारा लूटने की रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 426/25 धारा 309 (4) बीएनएश पंजीबध्द कर विवेचना दौरान दिनांक 21/04/25 को आरोपी रचित विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र-19 वर्ष निवासू पाठक जी वार्ड लक्ष्मीपान भण्डार के सामने भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी के कब्जे से चांदी की चैन व नगदी 1000रु. कुल कीमती-6600रु. का जप्त किया गया एवं घटना दिनांक 22.04.25 को आरोपी सद्दाम खांन पिता शब्बीर मंसूरी उम्र-28 वर्ष निवासी मुत्तौर थाना ललौली जिला फतेहपुर उ.प्र. के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 7 किलो 560 ग्राम कीमती – 151200रु., एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का, नगदी 500 रु. कुल कीमती-165700रु. का मशरुका जप्त कर आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 435/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया
More Stories
कलम की धार जितनी गाढ़ी होती जाती है कलमकार उतना ही सरल, संजीदा होता जाता है- डीआईजी अतुल सिंह राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का पत्रकारों का कुम्भ सम्पन्न
कार में भरकर ले जा रहा था 16 पेटी अवैध शराब का जखीरा कुठला पुलिस ने किया जप्त
नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,छ न्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला