
फरार इनाम एसिड कारोबारी का अवैध निर्माण जमींदोज करने की तैयारी यदि नहीं हो पाया गिरफ्तार तो।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा निर्देशित कर दिया गया है यदि फरार इनामी एसिड कारोबारी निजाम गिरफ्तार नहीं हो पा रहा तो तुरंत उसका अवैध निर्माण जमीदोज किया जाएगा।
गणेश टेकरी क्षेत्र के एक मकान को किराए पर लेकर अवैध रूप से प्रतिबंधित एसिड का स्टाफ करने वाले कारोबारी निजाम की कॉल डिटेल पुलिस ने चेक करना प्रारंभ कर दी है वह फरारी के दौरान परिवार के अलावा किन किन लोगों से लगातार संपर्क में है और कौन मददगार हैं उन्हें भी आरोपी बनाने की तैयारी है।
निजाम छापामार कार्रवाई वाले दिन से ही फरार हैं घर ताला लगाकर वह परिवार समेत भाग निकला जिसकी तलाश में चिमनगंज मंडी पुलिस घर सहित कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी पुलिस ने बताया कि अब उसके सहयोगी को भी पकड़ा जाएगा।
इधर सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार 5000 का इनाम आरोपी पर घोषित कर दिया गया है संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है आगे और भी कार्रवाई होगी।
उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं यदि गिरफ्तार होने में पुलिस को परेशान कर रहा है तो पहले उसका अवैध निर्माण भी हटाया जाएगा।
हमारे सूत्र बताते हैं यदि 2 दिन के अंदर एसिड माफिया निजाम गिरफ्तार नहीं होता। तो उसका अवैध निर्माण को जमींदोज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा कर दिया जाएगा।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र