उज्जैन
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में दर्शन किए
प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी
प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंच कर वहां स्थित श्री कृष्ण पाठशाला में उनके गुरु महर्षि सांदीपनि व्यास और भगवान श्री कृष्ण, श्री सुदामा और श्री बलराम के दर्शन कर पूजन अर्चन किया । पूजन अर्चन आश्रम के पं. रूपम व्यास, पं. राजू गुरु चोटीवाला और पं. राहुल व्यास द्वारा संपन्न कराया गया ।

इसके पश्चात श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में स्थित श्री कुंडेश्वर महादेव और श्री सर्वेश्वर महादेव के भी दर्शन किए । इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, कलेक्टर की आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे । राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र