*जन्माष्टमी पर्व पर ग्राम पिपली के राम मंदिर मंदिर में भगवान का फुलों से किया श्रंगार*ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
पिपली ग्राम पिपली में आज जन्माष्टमी पर्व पर ग्राम में उत्साह दिखाई दे रहा है सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश के साथ बधाई दी जा रही है वहीं ग्राम के मंदिरों में विशेष साज-सज्जा देखी जा रही ग्राम के नित्यानंद मंदिर में भंडारा किया गया ग्राम के भाई कैलाश पटेल के दुवारा मंदिर के पुजारी पंडित ईश्वर शर्मा ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व पर राम मंदिर को विशेष रूप से रंगारी किया गया है व फूलों से विशेष श्रंगार किया गया वहीं अभी 8 बजे बजन कीर्तन प्रारम्भ हो गया हैं व नाच गाना रात्रि के 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में महा आरती के साथ महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा पिपली से सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल