कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार ब्लैक स्पॉट, जिले में सड़क दुर्घटना, पंजीकृत वाहन, चालानी कार्यवाहियो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि अनुभाग स्तर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और एसडीओपी (SDOP) साथ में मासिक बैठक आयोजित करे, जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए सड़को पर आवश्यकतानुसार स्थानों पर रम्बल स्ट्रीप, ब्लैक स्पॉट एरिया, नो पार्किंग बोर्ड, अस्थाई पार्किंग को लेकर सुझाव एकत्रित करे। इन सुझावों का जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा की जाए।
कलेक्टर द्वारा जिले में घटित अज्ञात वाहनों की टक्कर के प्रकरणों में पीड़ितों को हिट एण्ड रन प्रतिकर योजना अन्तर्गत राशि दिलवाने हेतु थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के माध्यम से अधिक से अधिक कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में अब तक 9 हिट एण्ड रन प्रकरणों में से 8 के तहत कार्यवाही की जाकर प्रेषित किये गये है जिसमें सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये और गंभीर चोट लगने पर 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। साथ ही आईआरएडी (IRAD) पोर्टल से भी हिट एण्ड रन प्रकरणों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। हिट एण्ड रन प्रकरणों के संबंध में जानकारी थाना प्रभारी, तहसीलदार या कलेक्टर कार्यालय में भी आवेदन के माध्यम से उपलब्ध करायी जा सकती है।
दुर्घटना के प्रकरणों की जानकारी आईआरएडी (IRAD) पोर्टल पर दर्ज करवाये जाये जिससे आज्ञात वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग कर ऐसे प्रकरणों को तैयार कर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से समन्वय स्थापित कर प्रकरण में प्रतिपूर्ति की जाकर जिला स्तर पर गठित समिति को 06 जुलाई 2025 तक प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि नकदी रहित उपचार योजना 2025 के अंतर्गत मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 162 के प्रावधानानुसार दुर्घटना दिनांक से अधिकतम 07 दिन तक प्रति पीड़ित को 1,50,000 की केश-लेस उपचार सहायता दी जाना है। जिसके लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा 01 शिकायत निवारण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ श्री बी एस बघेल को नियुक्त किया गया। उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे पीड़ितों को योजना का लाभ मिल सके।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।