उज्जैन में भी हनीट्रैप का मामला सामने आया नीलगंगा पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध।

लॉकडाउन में अमित सोनी यह दोस्ती मंछामण निवासी एक युवती से हुई उस दौरान दोनों का रिलेशनशिप हुआ और युवती ने बना लिया अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर युवक से मांग रही 10 लाख रुपए।
उज्जैन में अमित सोनी ज्वेलर्स की शिकायत पर नीलगंगा पुलिस ने एक युवती और दो पुरुष के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
नीलगंगा पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स अमित सोनी उम्र 37 साल सोने चांदी की दुकान से व्यापार करता है जून के महीने में अमित सोनी के संपर्क में हरिओम कॉलोनी में रहने वाली एक युवती आई थी।
युवती ने ज्वेलर्स अमित सोनी को कुछ टॉप्स दिखाने को लेकर लॉकडाउन के चलते अपने घर बुलाया था उसके बाद युवती ने अपने झांसे में जेलर से को फंसा लिया दोनों में प्यार का इकरार हुआ और युवती ने रिलेशनशिप करने को बोला युवती के झांसे में ज्वेलर्स अमित सोनी आ गया और उसका युवती और उसके साथियों द्वारा अश्लील वीडियो बना लिया गया बाद में युवती द्वारा ज्वेलर्स अमित सोनी से रुपयों की मांग की गई उसके पहले ज्वेलर्स अमित सोनी ने डर के कारण वीडियो वायरल ना हो जाए हनी ट्रैप मामले के तीनों को कुछ रुपए दे चुका लेकिन बार-बार ब्लैकमेल करने पर हताश हो गया और नीलगंगा पुलिस के पास जाकर पूरी दास्तान बताई थाना प्रभारी तरुण कुरील द्वारा पूरी दास्तान सुनी गई शिकायतकर्ता के आधार पर तुरंत युवती और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा