महाराष्ट राज्य के जिला गडचिरोली
शालिनता से पुर पुरस्कृत
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन में ट्रॉफीक पुलिस जिम्मेदारी के साथ निभा रहे मानवता धर्म ।
Human Rights Commission सदस्य महेश पांडुरंग शेंडे द्वारा की गई समिक्षा के नुसार
प्रताप तोग्गावार, संजय राठोड, गजानन घुट्टे, प्रतिक सिडाम, सुरेंद्र राठोड, राजू पोत्राजवार, रजनीश डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

जिला के सीमा प्रारंभ होते ही । जिला की ” दारूबंदी ” पहाचान होने के बावजूद प्रशासन को मुख्यरुप से राज्य के सीमा का ध्यांन में रखते हुवे। बडी चुनौतीयो का सामना करना पडता हैं । अन्य राज्य से मूसाफ़िर को यातायात में परेशानी ना हो । साथ ही नदीघाट होने से अवैध धंदे पर रोक लगाने में मुश्किलें बढ़ जाती है । बावजूद गाव स्तर परं लोगों में जन -जागृती के साथ नशामुक्त अभियांन चलाने का भी प्रयोजन कर साथ ही महिला सुरक्षा हेतू दिन- रात पेट्रोलिंग परं रहते है । आष्टी से महाकाली मंदीर में अन्य राज्य से भाविक लोगों आते है । बढती ट्रॉफ़ीक की समस्या के लिए आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन में ट्रॉफ़ीक पोलिस निरंतर कर्त्तव्य परं रहते है । सड़क दुर्घटना में घायलो को मदद कर अस्पताल पहुचाना । लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे मे सूचीत कर ट्रॉफीक नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं।
इस कार्यपूर्ती में प्रशासन के साथ मिलकर लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंधक श्री बी. प्रभाकरण के निर्देश में कर्नल महापात्रा GM श्री साई और AGM विनोद कुमार , रोड
पेट्रोलिंग ऑफ़िसर राहुल सिंग जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
” सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी हमारी ” सोच के साथ कर्त्तव्य का निर्वाहन कर मानवता धर्म निभा रहे हैं।
इस पहल के चलते सद्भावना के साथ आमजन में पुलिस प्रशासन एक नई सोच के साथ बदलाव हो रहा हैं । इस उप्लब्धी में SP महोदय श्री नीलोत्पल के दिशानिर्देश और SDPO श्री अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे, RTO श्री दुर्वे, तहसीलदार श्री प्रशांत घोरुडे, PSI सोमनाथ पवार PSI जगताप PSI तुतूरवार सहकर्मी और ट्रॉफीक पोलिस का विशेष सहयोग है ।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*