आष्टा/किरण रांका नगर
में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ कुशवाहा समाज दर्जीपुरा शास्त्री स्कूल परसराम कंपलेक्स के सामने से भुजरिया अध्यक्ष निखिल शुभम कुशवाहा के नेतृत्व में बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ भुजरिया चल समारोह के पूर्व सर्वप्रथम जिला कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने भगवान लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोरी कुशवाहा एवं भुजरिया अध्यक्ष निखिल शुभम कुशवाहा, उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, सचिव सुज्जल (लल्ला) ने भगवान लव कुश की आरती कर समस्त कुशवाहा समाज पंचायत के सदस्य गणों का पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज महिलाओं ने भुजरियो को टोकरी में एकत्रित कर बीच में रखकर हर्षोल्लास के साथ भुजरियो के आसपास घूमते हुए सावन गीत गाते नाचते उत्साह पूर्वक चल समारोह प्रारंभ हुआ चल समारोह में नासिक के ढोल नगाड़े आकर्षण का केंद्र रहे युवा एवं पुरुष वर्ग पुरानी सनातन धर्म की परंपरा को निभाते हुए लकड़ी डांडिया खेलते हुए चल समारोह में नाचते गाते उत्साह पूर्वक झूमते हुए चलसमारोह में चल रहे थे भुजरिया चल समारोह मार्ग पर सामाजिक राजनीतिक जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों ने स्वागत सम्मान किया स्वागत करने वाले प्रमुख संगठन दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर, बलवीर ठाकुर, अंकित जैन एवं समस्त दशहरा उत्सव समिति ने पुष्प माला साफा पहनाकर स्वागत किया एवं
सकल हिंदू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सकल हिंदू समाज अध्यक्षगण राजीव गुप्ता, नारायण भूरू मुकाती, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, गोपाल पांचाल, मोंटू कौरी, अचल किरार, लखन पाटीदार,प्रेम नारायण जायसवाल, आदि ने पुष्प वर्षा कर साफा पहनाया आत्मीय सम्मान किया
युवा पार्षद तेज सिंह जी राठौड़ मित्र मंडली साफा पहनाकर स्वागत किया
मातृशक्ति श्रीमती किरण कुशवाहा इंदौर श्रीमती आशा कुशवाहा देवास ने मोतियों की माला पहनकर स्वागत सम्मान किया हर्ष मेवाड़ा, नितेश मेवाड़ा एवं समस्त मित्र मंडली द्वारा पुष्प एवं गुलाब की माला व सल्फहार कराकर स्वागत किया
अखिलेश राजपूत, राहुल कटारिया, यशवंत मालवीय, देवराज मालवीय, देवेंद्र मेवाड़ा,7) आदि ने पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया
अंशु ठाकुर मित्र मंडली द्वारा पुष्प एवं साफा बांधकर स्वागत किया
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट , शेषनारायण मुकाती, श्री राम मंदिर समिति अध्यक्ष नितिन भट्ट, मनोज ताम्रकार, गणेश सोनी, विनोद सेन, आदि ने पुष्प वर्षा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया
वार्ड क्रमांक 7 के युवा मित्र मंडली आशुतोष नामदेव, हर्ष पटेल, सुमित खत्री, अर्जुन चौहान, अर्जुन मुकाती, हिमांशु परमार, गोलू, आदि ने पुष्पमाला साफा पहनाकर एवं चिल्ड जल पिलाकर स्वागत सम्मान किया ,
कुशवाहा समाज पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल कुशवाहा ने साफा पहनाकर स्वागत किया
मातृशक्ति श्रीमती कमलाबाई कुशवाहा श्रीमती गीता भेरूलाल कुशवाहा ने साफा पहनाकर स्वागत किया
*श्री कैलाश परमार मित्र मंडली*पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश जी परमार, प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति, सुरेंद्र परमार एडवोकेट, नरेंद्र पोरवाल, संजय किला जैन, सुरेंद्र पोरवाल, पल्लव प्रगति, संजय सुराणा, सुनील कचनेरिया एडवोकेट, जीतमल मेवाड़ा, चौरसिया मोबाइल, राज परमार, शुभम शर्मा आदि ने पुष्प वर्षा कर एवं वरिष्ठ एवं युवाओं को साफा पहनाकर व भगवान श्री राम के नाम लिखे वस्त्र के दुपट्टे से आत्मीय स्वागत सम्मान किया
मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा एवं नितिन सिंघी पीयूष सुराणा ने पुष्प वर्षा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया
श्रीवाल्मीकि समाज
राहुल वाल्मीकि मित्र मंडली ने पुष्प वर्षा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह जी मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद श्रीमती तारा बाई कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद जगदीश खत्री, पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल मुकाती, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, पार्षद सलीम भाई आदि में मंच पर साफा पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
वरिष्ठ समाजसेवी राजा पारख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉ मीना सिंगी मार्केटिंग सोसायटी पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाडा, चंद्रवंशी खटीक समाज अध्यक्ष बी एस वर्मा, ने भगवान श्री राम के नाम के वस्त्र के दुपट्टे से स्वागत किया
श्री क्षत्रिय राठौर समाज द्वारा मंच पर राठौर समाज अध्यक्ष गौरीशंकर राठौर, दीपक राठौड़, आदि समाज जनों ने पुष्प माला एवं साफा पहनकर आत्मीय स्वागत किया
पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया नगर पुरोहित मनीष पाठक, डॉ पंडित दीपेश पाठक, लोकेंद्र धरवा ने साफा पहनाकर स्वागत किया
सभी धार्मिक राजनीति जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों सामाजिक संगठनों ने भुजरिया चल समारोह अध्यक्ष निखिल शुभम कुशवाहा, उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, सचिव सुज्जल कुशवाहा, कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोरी कुशवाहा, कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं समस्त कुशवाहा समाज का पुष्प वर्षा एवं साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत बंधन अभिनंदन किया भुजरिया अध्यक्ष निखिल शुभम कुशवाहा ने समस्त स्वागत कर्ता ओ का अभिनंदन आभार प्रतीक चिन्ह भेंट कर हृदय से आभार व्यक्त किया
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*