प्रधानमंत्री के दौर से पहले प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के असमाजिक तत्वों द्वारा सड़क किनारे लगें फ्लेक्स फाड़े
धार – बदनावर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदनावर दौरे के पूर्व ही बवाल मच गया यहां पर करीब सैकड़ो पोस्टर नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के फाड़ दिए गए प्रधानमंत्री 17 तारीख को यहां पर मेगा टेक्सटाइल का उद्घाटन करने आ रहे थे प्रशासन एकदम सकते में आ गया इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि हो सकता है हवा से फट गए हो यह क्या हुआ इसमें टीम लगी है जांच की जा रही है इस मामले में बदनावर के कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा बिल्कुल गलत है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्मानजनक गौरवमयी कार्यक्रम में पोस्ट फाडने की बात का उन्होंने विरोध किया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..