महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली शालिनता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे के नेतृत्व में सुरक्षा प्रणाली की अनोखी पहल
आष्टी गाव में मॉं दुर्गा पूजा के अवसर परं प्रतिवर्ष जिला के सभी क्षेत्र में भक्ती भाव से समाज में निरंतर गौरवशाली परंपरा बनाई रखी गई है । दर्शन के लिए बढ़ते लोगों संख्या में भिड में कोई भी अप्रिय घटना ना हो । इसलिये होमगार्ड के साथ पुलिसकर्मी साथ ही महिला सुरक्षा में गस्त बढ़ा दी गई है । यातायात में आमजन को ट्रॉफीक की समस्या ना हो । इसलिये मुख्य द्वार पर कमिटी के सद्यस के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा निर्धारित जगह पर गाडीया पार्किंग व्यवस्था में सक्ति के निर्देश दिए हैं । मंदीर परिसर और पब्लिक प्लेस में धूम्रपान निषेध के सूचना बोर्ड लगाने के सक्ती साथ ही दोषी व्यक्ति कुछ असामाजीक तत्वों और शंकित व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाहि के आदेश दिये हैं। इस पहल के चलते लोगों के सुरक्षा और सद्भावना के साथ शांतता प्रस्थापित कर उचित नीती आयोजन लोक सुरक्षा में प्रतिबद्ध एक अनोखी पहल मानी जा रही है । शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में API श्री मदन मस्के के निगरानी में PSI संतोष पवार , PSI जगताप , PSI मेश्राम PSI दयाल मंडल साथ ही ट्रॉफ़ीक पुलिस प्रताप तोगरवार, संजय राठोड, दिपाली गणवीर, गजानन घुट्टे जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोलीसंविदा कर्मचारियों की दिवाली!अंधेरे में
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) के कामचोर सरपंच और सचिव पर कार्यवाहि की मांग़