महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप भक्तों ने दर्शन पूजन किया. सुबह से ही मां की जयकारे से समूचा इलाका गूंजायमान हो उठा. विद्यानों ने वैदिक मंत्रोचार से यजमाओं से कलश की स्थापना कराया. मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही. मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे.
मंदिर में भोर से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. कतारवद्ध होकर भक्तों ने माता दुर्गा का दर्शन पूजन किया.
मंदिर परिसर स्थित
मंदिर में भक्तों ने दर्शन पूजन कर, मंगल की कामना किये. वहीं दूसरी तरफ आस्थावान अपने घरों में कलश स्थापना करके देवी आराधना करने में जुट गए. ग्रामीण मे स्थित देवी मंदिरों में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।
सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ माता के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी पड़ी. मंदिर सहित पंडालों व घरों में भक्तों ने कलश स्थापना कर मां
की विधि विधान से पूजन अर्चन किया.आदि चढ़ाकर मॉं दुर्गा के दर्शन पूजन कर भक्त भावविभोर हो गए. आष्टी में मॉं दुर्गा नवरात्रि के प्रथम दिन मां के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. भक्त सुबह ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिरों की तरफ निकल पड़े. जहां पूजन अर्चन कर, परिवार की सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की.
मां दुर्गा के मंदिरों में पूजन-अर्चन हेतु श्रद्धालुओं का हूजूम सुबह से ही उमड़ पड़ा।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..