*//प्रेस नोट//*
दिनांक -28/09/2025
*जिला छिंदवाड़ा*
(म.प्र. पुलिस जिला -छिंदवाड़ा)
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 18 वर्षों से फरार चोरी के प्रकरण में वांछित 10,000/- रुपये उदघोषित इनामी स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।*
*‼️छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!*
*‼️इसी परिपेक्ष्य में आज वारंटी की तामीली में सफलता हाथ लगी है👇*
*♦️थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी के प्रकरण में लगभग 18 वर्ष पुराने 10,000/- रूपये इनामी उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी शकील पिता अमीर खान उम्र 58 वर्ष निवासी घनपेट वार्ड पांढुर्णा जिला पांढुर्णा का अपना नाम पता बदलकर वैश्णवी नगर गोधना रोड बैतूल जिला बैतूल में लुक छुप कर रह रहा था!*
*♦️स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!*
*‼️स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से SI चेतन मर्सकोले, ASI नितेश ठाकुर, ASI डी.एस. शेन्डे, HC श्याम ठाकरे, HC रविंद्र ठाकुर, साइबर सेल नितिन सिंह, LC शैलकुमारी की अहम भूमिका रही ।*
*‼️अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही लगातार जारी हैं …*
*सहयोगी जनता/सक्रिय पुलिस/सुरक्षित समाज*
*//प्रेस नोट//*
दिनांक -28/09/2025
*जिला छिंदवाड़ा*
(म.प्र. पुलिस जिला -छिंदवाड़ा)
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 18 वर्षों से फरार चोरी के प्रकरण में वांछित 10,000/- रुपये उदघोषित इनामी स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।*
*‼️छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!*
*‼️इसी परिपेक्ष्य में आज वारंटी की तामीली में सफलता हाथ लगी है👇*
*♦️थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी के प्रकरण में लगभग 18 वर्ष पुराने 10,000/- रूपये इनामी उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी शकील पिता अमीर खान उम्र 58 वर्ष निवासी घनपेट वार्ड पांढुर्णा जिला पांढुर्णा का अपना नाम पता बदलकर वैश्णवी नगर गोधना रोड बैतूल जिला बैतूल में लुक छुप कर रह रहा था!*
*♦️स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!*
*‼️स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से SI चेतन मर्सकोले, ASI नितेश ठाकुर, ASI डी.एस. शेन्डे, HC श्याम ठाकरे, HC रविंद्र ठाकुर, साइबर सेल नितिन सिंह, LC शैलकुमारी की अहम भूमिका रही ।*
*‼️अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही लगातार जारी हैं …*
*सहयोगी जनता/सक्रिय पुलिस/सुरक्षित समाज*
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..