महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
गाव के प्रतिष्ठित महिला सरपंच सौ बुरांडे ,उपसरपंच सौं फ़ुलझेले , सचिव कार्तिक बोगा , श्री नानाजी डोर्लीकर, आशीष सातपुते, पवन रामगिरकर अन्य सद्यस, आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे साथ ही गाव में जन- जागृति में स्कूल के विद्यार्थीयो द्वारा रैली निकली गई । स्कूल बच्चों ने अनुशासन के साथ स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में घोषणा करते हुए गाव से होकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में पहुच कर अभियान की समाप्ति कर सार्वजनिक स्थानों पर सफ़ाई के साथ लोगों के स्वास्थ के लिए उपाययोजना कर । मिसाल कायम की
अभी हो रही भारी बारिश से हर जगह आपदा से जन- जीवन प्रभावीत हैं । जहा पंतप्रधान मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू हैं । प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी होने के साथ जिम्मेदारी निभाते हुवे गावस्तर पर सकारात्मक प्रभाव से कार्यपूर्ती हुवि।
छत्रपती शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान अभी हो रहे सेवा पंधरवाडा
खराब रस्ते और गंदगी से भरे नाले की सफ़ाई । लोगों को अच्छे घर , ऐसे नये उपक्रम में विशेष रूप से ध्यांन दिया हैं ।
लोगों द्वारा प्रशासन कार्य मे साथ देकर विकास कार्य में बढ़ोतरी उत्पन्न हो रही है । लोगों में चर्चा विषय हैं । साथ जीवन स्तर में हालात सुधार हो रहे हैं।
इस उप्लब्धी में गाव के प्रतिष्ठित नागरिक माजी सरपंच श्री राकेश बेलसरे के मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इस पहल के चलते आमजन में विकास की नई उम्मीद जाग रही है ।
[3:27 pm, 30/9/2025] mahesh pandurang ashti Maharashtra: महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..