‼️छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!
‼️इसी परिपेक्ष्य में आज 02 वारंटीयो की तामीली में सफलता हाथ लगी है👇
♦️थाना परासिया अंतर्गत मारपीट के प्रकरण में 10 वर्ष पुराने फरार उदघोषित इनामी 5000/-रुपए का स्थायी वारंटी ब्रहाशा पिता सुमलचंद उर्फ सुमरचंद परतेती उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम ठिसगोरा थाना रावनवाडा (शिवपुरी) !
♦️थाना देहात अंतर्गत एक्सीडेंट के प्रकरण में 08 वर्ष पुराने फरार उदघोषित इनामी 1000/-रुपये का स्थायी वारंटी विनोद पिता सुमरलाल धुर्वे निवासी पेंच ईस्ट दीगावानी थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी) !
♦️स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!
‼️स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से SI चेतन मर्सकोले, ASI नितेश ठाकुर, ASI डी.एस. शेन्डे, HC श्याम ठाकरे, HC रविंद्र ठाकुर, साइबर सेल नितिन सिंह, LC शैलकुमारी की अहम भूमिका रही ।
‼️अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही लगातार जारी हैं …
सहयोगी जनता/सक्रिय पुलिस/सुरक्षित समाज
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..