महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) ग्रामपंचायत के सचिव लोलीधर मिसळ के मनमानी से आमजन परेशान ।
अभी हो रही भारी बारिश से हर जगह आपदा से जन- जीवन प्रभावीत हैं । जहा मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू हैं । लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी होने के बावजूद गावस्तर पर कोई भी सकारात्मक प्रभाव से कार्यपूर्ती नही हुवि।
छत्रपती शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान अभी हो रहे सेवा पंधरवाडा
खराब रस्ते और नाले गंदगी से भरे पडे हैं । लोगों को अच्छे घर , ऐसे नये उपक्रम नाममात्र हैं ।
गाव के ज्यादातर लोग अनपढ़ होने के वजह से दिन की शुरूवात शाम के रसोई में निकल जाती है । इसीलिये लोगों द्वारा प्रशासन कार्य मे उदासीनता हैं । ऑफ़िस टाईम में उपलब्ध ना होना, कॉल करने परं
चपरराशी संपर्क करने को बोलना ।
बिना कोई उपाय योजना के लोगों को भरोसे में लेकर प्रशासन स्तर पर अधिकारी को गुमराह किया जा रहा है । बावजूद अपने पद – प्रतिष्ठा का दुरुपयोग कर सचिव संघटना द्वारा लोगों पर दबाव बनाया जाता है । ऐसे कामचोर सचिव के रहते गाव के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है । लोगों में चर्चा विषय हैं ।
पंचायत समिती के BDO का नियंत्रण ना होने के वजह से सचिव द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार में अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामपंचायत के सामने हि साथ हि गंदगी के वजह से गाव में डेंगू जैसे बीमारी के साथ जीवन स्तर में हालात गंभीर हो रहे हैं। इस पहल के चलते आमजन में नाराजगी के साथ जिलाधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही की मांग हो रही है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..