जयपुर सीएमएचओ सैंकड की फूड सेफ्टी टीम ने आज सुबह जयपुर के जगतपुरा में एक कार में पनीर की खैप पकड़ी।
प्रथम दृश्यता जांच में पनीर सिंथेकिट निकला, जो दूध पाउडर और पाम ऑयल मिलाकर बनाने जैसा लग रहा था। टीम ने पनीर के सैंपल लेने के बाद पूरे पनीर को नष्ट करवा दिया।जयपुर सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया- फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर विनोद थारवान, राजेश नागर समेत अन्य लोगों की टीम आज सुबह सूचना मिलने के बाद जगतपुरा रेलवे फाटक पर खड़ी थी। टीम को सूचना थी कि एक गाड़ी में मिलावटी पनीर लाकर जयपुर में सप्लाई किया जा रहा है।सूचना के मुताबिक जैसे ही मारूति इको कार वहां पहुंची तो टीम ने उसे रूकवा लिया। कार को जब खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक के इस बॉक्स में पनीर था। कार चालक धौलपुर निवासी अभिषेक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ये पनीर हरियाणा के नूंह जिले से खरीदकर लाया है और जयपुर के रेस्टोरेंट, ढाबे, होटलों में सप्लाई करता है।कागजी जांच में पनीर करीब 350 किलोग्राम निकला और देखने में सिंथेटिक लग रहा था। ये पनीर शुद्ध दूध से न बनाकर दूध पाउडर और उसमें पाम ऑयल मिलाकर बनाने जैसा दिख रहा था। जिसके बाद पनीर के सैंपल लेकर उसे नष्ट करवाया।
220 रुपए किलो में करता था बेचान……
पूछताछ में पता चला कि ये पनीर रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और कुछ अन्य दुकानों पर 220 से लेकर 240 रुपए किलोग्राम की दर से बेचता था। जबकि हरियाणा से ये पनीर 190 रुपए किलोग्राम की दर से खरीद करता है। सीएमएचओ ने डॉ. मित्तल ने बताया- दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में पनीर, घी, तेल, मसाले, सूखे मेवे आदि बिकने के लिए आते है। इन पर कड़ी निगरानी रखने और पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
जयपुर सीएमएचओ सैंकड की फूड सेफ्टी टीम ने आज सुबह जयपुर के जगतपुरा में एक कार में पनीर की खैप पकड़ी। प्रथम दृश्यता जांच में पनीर सिंथेकिट निकला, जो दूध पाउडर और पाम ऑयल मिलाकर बनाने जैसा लग रहा था। टीम ने पनीर के सैंपल लेने के बाद पूरे पनीर को नष्ट करवा दिया।जयपुर सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया- फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर विनोद थारवान, राजेश नागर समेत अन्य लोगों की टीम आज सुबह सूचना मिलने के बाद जगतपुरा रेलवे फाटक पर खड़ी थी। टीम को सूचना थी कि एक गाड़ी में मिलावटी पनीर लाकर जयपुर में सप्लाई किया जा रहा है।सूचना के मुताबिक जैसे ही मारूति इको कार वहां पहुंची तो टीम ने उसे रूकवा लिया। कार को जब खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक के इस बॉक्स में पनीर था। कार चालक धौलपुर निवासी अभिषेक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ये पनीर हरियाणा के नूंह जिले से खरीदकर लाया है और जयपुर के रेस्टोरेंट, ढाबे, होटलों में सप्लाई करता है।कागजी जांच में पनीर करीब 350 किलोग्राम निकला और देखने में सिंथेटिक लग रहा था। ये पनीर शुद्ध दूध से न बनाकर दूध पाउडर और उसमें पाम ऑयल मिलाकर बनाने जैसा दिख रहा था। जिसके बाद पनीर के सैंपल लेकर उसे नष्ट करवाया।
220 रुपए किलो में करता था बेचान……
पूछताछ में पता चला कि ये पनीर रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और कुछ अन्य दुकानों पर 220 से लेकर 240 रुपए किलोग्राम की दर से बेचता था। जबकि हरियाणा से ये पनीर 190 रुपए किलोग्राम की दर से खरीद करता है। सीएमएचओ ने डॉ. मित्तल ने बताया- दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में पनीर, घी, तेल, मसाले, सूखे मेवे आदि बिकने के लिए आते है। इन पर कड़ी निगरानी रखने और पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए