बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करते हुए देश के अन्नदाताओं को 42 हजार करोड़ से अधिक की कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के जिला पंचायत सभाकक्ष से कार्यक्रम में वर्चुअली सहभागिता कर प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन का श्रवण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जिला पंचायत सीईओ सृजन वर्मा, कृषि समिति अध्यक्ष किशोर पाटिल, रूद्रेश्वर एंडोले, किशोर कामठे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषकगण एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ करते हुए देश के कृषक समुदाय को आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई दिशा प्रदान की। कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर प्रधानमंत्री जी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन से ग्रामीण भारत का हर कोना विकास की नई इबारत लिख रहा है। किसानों की आय बढ़ाने, फसलों के मूल्य संवर्धन और आधुनिक तकनीकों के प्रसार की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना कृषि उत्पादन में पीछे रहने वाले देश के 100 आकांक्षी जिलों का चयन कर उन्हें आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी पहल है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के 100 कम फसल उत्पादकता वाले जिलों को लक्षित करना है। इन जिलों में किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि मूलक नवाचारों, उन्नत खेती के प्रयोगों, और मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के पांच मुख्य उद्देश्य हैंः पहला-कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, दूसरा-फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना, तीसरा-पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसल-उपरांत भंडारण क्षमता बढ़ाना, चौथा-विश्वसनीय जल पहुंच के लिए सिंचाई बुनियादी ढांचे में सुधार करना और पांचवां-किसानों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कृषि ऋण तक अधिक पहुंच को सक्षम बनाना। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का भी शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से दालों के उत्पादन को प्राथमिकता दी जाएगी और किसानों को प्रोत्साहित कर समृद्ध बनाया जाएगा। बुरहानपुर की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जिले में पानी की उपयोगिता, जल-समृद्धता, और खेती के साथ समन्वय जैसे पहलुओं को प्राथमिकता देने से हमें कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद होगी।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..