महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
गाव के जरुतमंद लोगों को घरकुल योजना से वंचित, सरकारी योजना के बारे मे उचित जानकारी ना देना । कार्यलय उप्लब्ध ना होना । अपने हक्क के लिए बोलने परं लोगों के साथ असभ्य वर्तन करना । अपने पद प्रतिष्ठा का दुरुपयोग कर जिलाधिकारी का आदेशा का पालन ना करना । जहा सचिव को हालचाल रजिस्टर के बारे मे पुचताछ करने परं लोगों को डराना- धमकाना जिसको शिकायत करना कर मनमानी के चलते। जहा आमजन के लिए निस्वार्थ भाव और निपक्ष होकर काम करने वाले BDO अधिकारी के कार्यप्रणीली पर लोगों द्वारा
आशंका जताई जा रही है । समय रहते बारिश से पहले गाव के कच्चे रस्ते पर मुरूम डाल कर व्यवस्था और नाला साफ़ के कार्यपूर्ती का अभाव के वजह से हर जगह गंदे पाणी से डेंगू- मलेरिया जैसे बीमारी का संक्रमण हो रहा हैं। जो खुद के पैसे से असुविधा में कार्यपूर्ती करने के लिए सक्षम हैं । वो अलग बात हैं । लेकिन गरीब मजबूर- मजदूर के हक्क का पैसा खाकर गाव के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। आमजन मे चर्चा का विषय हैं ।
गाव के लोगों को मूर्ख समझ रहे हैं। तो सरपंच और सचिव की को समय रहते उनकी जगह दिखाई दी जाईगी।
गाव के अशिक्षित – बेघर लोग को भरोसे में लेकर विकास के नाम परं मूर्ख बनाया जा रहा हैं । मार्कंडा गाव के विकास कार्य जैसे घरकुल, स्ट्रीट लाईट की गाव में स्वच्छता अभियान के तहत सभी कार्यपूर्ती व्यवस्था में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार BDO के मार्गदर्शन में संवाददाता महेश पांडुरंग शेंडे द्वारा कार्यपूर्ती हो रही है । अगर कुछ असामाजीक लोगों को लगता हैं । तो इसका प्रमाण भी दिया जायेगा। लोगों के समय रहते हालात के साथ यूवा वर्ग द्वारा बदलाव के लिये आवाज उठानी पडेगी ताकी उनके परिवार को उनका हक्क मिले ।
अभी तक किसी अधिकारी द्वारा समिक्षा कर लोगों के हालात बिना देखे। विशेष रूप से सधन लोगों को सेवा का लाभ हो रहा हैं । जहा जिला के जिलाधिकारी गाव में आकर लोगों को विकास कार्य में संबोधित करते हैं। क्या ये संभव है । की विकास कार्य में परिजनों को सहायता मिलकर लोक कल्याण हेतू कार्यपूर्ती हो।


साथ ही BDO अधिकारी से विंनती हैं
कामचोर सचिव पर निलंबित कर सरपंच पर दंडात्मक कार्यवाहि की मांग हो रही है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..