विंग्स थिएटर द्वारा शासकीय हाई स्कूल बिजौरी, विकासखंड बड़वारा, जिला कटनी में एक रंगमंचीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया
स्थान – कटनी (म.प्र.)
विंग्स थिएटर द्वारा शासकीय हाई स्कूल बिजौरी, विकासखंड बड़वारा, जिला कटनी में एक रंगमंचीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रंगमंच, अभिनय, गीत, संगीत एवं नृत्य के विभिन्न पहलुओं से स्वयं को परिचित कराया।
इस कार्यशाला का संचालन विंग्स थिएटर के प्रमुख युवा रंगकर्मी, निर्देशक एवं अभिनेता श्री हिम्मत गोस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को रंगमंच एवं फिल्म अभिनय की बारीकियों से अवगत कराया तथा बताया कि थिएटर केवल मंचीय कला नहीं, बल्कि यह जीवन को समझने का एक माध्यम है।
श्री हिम्मत गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एकाग्रता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करना था। उन्होंने “थिएटर गेम्स” और “सीन वर्क” के माध्यम से विद्यार्थियों को ऐसी कई एक्सरसाइज़ कराईं जिनसे उनका ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और मानसिक शांति बढ़ सके। इससे विद्यार्थी पढ़ाई में भी अधिक फोकस्ड होकर किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यशाला को सफल बनाने में इल्यूजन थिएटर भोपाल का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही विद्यालय के प्राध्यापकगण एवं स्थानीय समाजसेवी — विलायतकलां भाजपा मंडल महामंत्री पुष्पेंद्र पुरी गोस्वामी, हजारी साहू, पंकज गोस्वामी, प्रियांशु गोस्वामी आदि के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अंत में श्री हिम्मत गोस्वामी ने सभी सहयोगियों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग