झाबुआ से _राकेश पोतदार _झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल की अद्भुत अमेज़न कृति अनन्या की डायरी ने आज देश के चर्चित दैनिक समाचार पत्रों के आंगन में दस्तक दे, सुखद अहसास किया

दैनिक भास्कर के उम्दा कलम धनी श्री अहद खान, पत्रिका के बेहद चर्चित फोटोग्राफर और कलम धनी रितेश त्रिवेदी जी, सिद्धिम टाइम्स दैनिक के चर्चित पत्रकार मित्र राधेश्याम पटेल जी और अंतिम युद्ध के सहज सरल श्री रिंकु रूनवाल जी के आंगन में जहां साहित्य प्रेमी मित्र वैभव सोडानी और उनकी समाज सेवी चर्चित ऋतु जी सोडानी भी उपस्थित थे
सभी ने बेहद प्रसन्नता अनुभव करते हुएं डॉ रामशंकर चंचल जी को बधाई देते हुए गर्व महसूस किया कि झाबुआ को विश्व धरा पर दस्तक दे सार्थक उपलब्धि प्राप्त की
डॉ चंचल ने कहां कि, एजे मैं जो कुछ हूं वह सब कुछ ईश्वर के साथ आप सभी के अथाह प्रेम प्यार और आशीष हैं इसे ने मुझे ऊर्जा प्रदान की जो सालों से नसीब हो रहा है और यह कहते हुए डॉ रामशंकर चंचल ने सभी को अपनी दसवीं कृति अनन्या की डायरी इंकलाब पब्लिकेशन बम्बई द्वारा प्रकाशित भेट कर सुखद अनुभव किया

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,