
आलमपुर गुरुवार को एसएमएस बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छिदगांव मेल द्वारा हरदा जिले की बालिकाओं का कंपनी में बुलाकर भोजन कराया गया एवं इस अवसर पर कंपनी में बैड वाजे के साथ सभी 6 लड़कियों को तिलक लगाकर पुष्पमाला एवं गिफ्ट देकर एवं मिठाई बाट कर सम्मान किया गया। सागर में पिछले दिनों चल रहे अंडर 17 बालिका राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम टीम के साथ माही इरलावत खिरकिया, रिदीमा रावत टिमरनी एवं अंतरा शर्मा हरदा यह तीन लड़कियां हरदा जिले की नर्मदा पुरम टीम के साथ सागर में हुए राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में इंदौर को 10 रनो से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई इसी तरह एंथलेक्स प्रतियोगिता में जिया पवार हरदा,राशि धागरे हरदा, एवं आस्था त्रिवेदी हरदा, ये खेली गई इन सभी 6 लड़कियों का सम्मान एसएमएस बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छिदगांव मेल द्वारा सम्मान किया गया इनके द्वारा हरदा जिले सहित टिमरनी क्षेत्र का इस तरह नाम रोशन करने के उपलक्ष में वही कंपनी के जी एम प्रवीण जी चौधरी द्वारा सभी लड़कियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई एवं
सम्मान करते हुए सभी लड़कियों को बोला गया इसी तरह आगे आपका एवं क्षेत्र का नाम रोशन यूं ही करते रहो एवं कभी भी आपको खेलने के लिए जो भी इंस्ट्रूमेंट या अन्य किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए एसएमएस बायोफ्यूल कंपनी आपके लिए हमेशा आपके साथ है। कभी भी जरूरत लगे तो जरूर बताएं इस अवसर पर एस एम एस बायोफ्यूल कंपनी के जी,एम,प्रवीण चोधरी, ए, जी, एम,वीरेंद्र चौहान, मैनेजर, मनोज पांडे, एच,आर, प्रदीप कुमार, सहित कंपनी के सभी सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए