मेहगांव-आज दिनांक 5-9-21को शिक्षकदिवश के अवसर पर शा.उ.मा.वि.बरहद ते.-मेहगांव के प्रभारी प्राचार्य श्री राजवीर शर्मा अपने सहपाठी डा.बिशंभर सिंह गुर्जर एव अवधेश अर्गल के साथ अपने गुरजनों को सम्मानित करने उनके निज निवाश पर पहुंचे
ब्रह्म ऋषिशौभरि उ.मा.विद्यालय बिरखडी के शिक्षक श्री आर.एन श्रीवास्तव, जी.एस.चौहान एवं अनिल भदौरिया तथा शा.मा.वि.बहुआ के शेवा.नि.शिक्षक श्री रमेश राजोरिया का सम्मान 1100रु.का लिफाफा नारियल एवं मिठाई खिलाकर सभी से आशीर्वाद लिया श्री राजवीर शर्मा ने बताया कि आज मे जिस मुकाम पर पहुंचा हूं वो सब इन्हीं गुरजनों के द्वारा प्रदत्त ज्ञान का परिणाम है
मेहगांव से गिरजेश पचौरी की रिपोर्ट
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्कूलों की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।