उर्दू शिक्षकों की जगह हिंदी भाषा शिक्षकों का स्थानांतरण
उज्जैन। उज्जैन जिले में संचालित उर्दू माध्यम के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू भाषी शिक्षकों की व्यवस्था के निर्देश हैं। बावजूद इसके उज्जैन जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षकों की जगह हिंदी भाषा शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं उज्जैन संभाग अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैयद मकसूद अली एडवोकेट के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को ज्ञापन भेंट किया गया।
मकसूद अली ने बताया कि पूर्व में भी ऐसा आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने निकाला था जिसमें उर्दू शिक्षक हाई कोर्ट से स्टे लेकर आ गए थे। मकसूद अली ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में उर्दू शिक्षकों को परेशान करने के लिए और उर्दू खत्म करने के लिए ऐसा षड्यंत्र किया गया। अली ने ज्ञापन के साथ हाई कोर्ट स्टे की कॉपी मध्यप्रदेश शासन स्कूली शिक्षा के अवर सचिव का लेटर भी साथ में दिया है जिसमें स्पष्ट है उर्दू भाषा के शिक्षकों के तबादलों में उर्दू शिक्षकों को भेजा जाए।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश