सिंधी समाजजनों व्दारा पूजन कर कलाई पर बांधेंगे जायेगें महालक्ष्मी जी के सगड़े।
U
खंडवा। सिंधी समाजजनों द्वारा मंगलवार 14 सितंबर को 16 दिनों के लिए कच्चे सूत के 16 धागों पर 16 गठानों के पश्चात हल्दी से पिलाकर कुटुंब की सुख समृद्धि, धनधान्य की कामना के साथ महालक्ष्मी जी का सगडा पूजन कर अपनी कलाई पर बांधा जायेगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महालक्ष्मी जी के सगडा पूजन के लिए समाज की महिलाएं प्रातः काल समाज के पंडित श्यामलाल शर्मा, पंडित भारद्वाज एवं बाबा प्रह्लादराज दरबार सिंधी कॉलोनी, पदमनगर पहुंचेगी। यहां कोविंड 19 गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए महिलाओं को सगड़ा पर्व की महात्तम कथा श्रवण तत्पश्चात सगड़ा पूजन किया जायेगा एवं अरदास के दौरान महालक्ष्मी जी से कुटुंब में सुख शांति एवं धन्यधान्य के भंडार भरे रहे की कामना की जायेगी। महिलाओं द्वारा पूजन कर यह पवित्र सगड़ा घर लाकर परिवार के संपूर्ण सदस्यों की कलाइयों पर श्रद्धा पूर्वक बांधा जायेगा। समाजजनों व्दारा 16 दिनों पश्चात श्राद्ध पक्ष में आठवें दिन 29 सितंबर को इन पवित्र सगडों को खोले जाकर पूजन पश्चात विसर्जित किए जाएंगे।।।
_शेख़ आसिफ़ खंडवा_
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश