सेवा और समर्पण अभियान’ के तहत होंगे प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम( 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक)
इऱफान अन्सारी उज्जैन
9425096974


कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय पर नगर की बैठक सम्पन्न
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन व गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम देश के प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश मे 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाया जाएगा ! अभियान को प्रभावी रूप से निचले स्तर पर पहुंचाने की दृष्टि से
रविवार को भाजपा नगर उज्जैन की कामकाजी बैठक जिलाअध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अध्यक्षता व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं कुशाभाऊ ठाकरे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की।
सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर के बीच सेवा और समर्पण अभियान चलायेगी। इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण एवं गरीब कल्याण जैसे रचनात्मक कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित किये जायेंगे !
श्री जोशी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर नमो टीका अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दायित्व वान कार्यकर्ता की कर्मठता से पार्टी के सभी छोटे.बड़े कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होते हैं, उन्होंने पार्टी के समस्त दायित्व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी समय में आयोजित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्व वान कार्यकर्ता कमर कस कर कार्य करें जिससे निश्चित रूप से पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। सेवा और समर्पण अभियान के माध्यम से बूथ समितियों को सक्रिय कर कार्यक्रम पूर्ण करना है ।
भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम बूथ स्तर तक सफल हों, इसकी मॉनीटरिंग भी करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा संपूर्ण जिले में वैक्सीनेशन अभियान भी चलायेगी। इस अभियान के तहत नमो टीका के रूप में प्रत्येक बूथ पर 111 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
17 सितम्बर – जिले के 71 प्रख्यात मंदिरों में स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 71 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा।
17 सितम्बर “नमो टीका” – मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में 71 लाख डोज़ लगवाने का महाअभियान बूथवार। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर सभी कार्यकर्ता 111 नागरिकों को वैक्सीन लगवाने का कार्य करेंगे।
17 सितम्बर – भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही Namo App पर वर्चुअल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी।
20 सितम्बर – दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए जाएंगे।
23 सितम्बर – जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे।
25 सितम्बर – प्रत्येक बूथ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जाएगी साथ ही जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे।
27 सितम्बर – युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
29- 30 सितम्बर – मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में देश में आए बदलाव पर सम्मेलन, सेमिनार एवं स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा।
1 अक्टूम्बर – “नमो उपवन” – प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर 71 पौधे लगाए जाएंगे जो “नमो उपवन” के तौर पर स्थापित होगा।
2 अक्टूम्बर – सभी मण्डलों में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं खादी का उपयोग करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
4-5 अक्टूबर – श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धियों के साथ साथ उनके द्वारा समाज एवं देश के प्रति किए जा रहे अद्वितीय कार्यों के संबंध में बुद्धिजीवी एवं प्रबुध्द नागरिकों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
4-5 अक्टूम्बर – पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारियों से चर्चा कर कोविड – 19 के कारण हुए अनाथ बच्चो का पंजीकरण सुनिश्चित कराएंगे जिससे पीएम केयर्स के माध्यम से उनको लाभ मिल सके।
7 अक्टूम्बर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन बेग वितरित होंगे जिसमें सभी राशन दुकानों पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करेंगे । साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण एवं सेवा के कार्यों के प्रति उनको बधाई एवं अभिनन्दन के 100-100 पोस्टकार्ड भेजेंगे।
बैठक में पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, प्रदीप पांडे, जगदीश अग्रवाल, रामेश्वर दुबे, विशाल राजोरिया, ओम अग्रवाल, बुद्धिविलास उपाध्याय, जगदीश पांचाल, श्री ऋषिराज अरोरा सहित बैठक में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । बैठक का संचालन सुरेश गिरी ने किया । आभार राजेन्द्र झालानी ने माना ।
- दिनेश जाटवा
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
गीता जयन्ती पर सामूहिक 5108 गीतापाठ का आयोजन उज्जैन और भोपाल में
उज्जैन के चुनाव नतीजे सबसे तेज सबसे आगे