अब मध्यप्रदेश में MDP पार्टी भी मैदान मे अपने उम्मीदवार उतारेगी

एम डी पी के राष्ट्रीय सचिव जफ़र अली चिश्ती के जयसिंह पूरा उज्जैन ऑफिस में एम डी पी की शानदार मिटिंग हुई ।
मिटिंग में नागपुर से आए
, m d p विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष हसन इनामदार , राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रज़ा , मौलाना अज़हर क़ादरी साहब ने भी मिटिंग में हिस्सा लिया , जिनका स्वागत राष्ट्रीय सचिव जाफ़र अली चिशती ने किया ।
साथ मे mdp के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद शफाअत रसूल एडवोकेट , क़ानूनी सलाहकार अख़लाक़ एहमद कुरेशी एडवोकेट , प्रदेश संगठन मंत्री सद्दाम पटेल , इंदौर सम्भागीय अध्यक्ष इफ्तिखार एहमद , उज्जैन सम्भागीय अध्यक्ष डॉक्टर सादिक़ खान , उज्जैन ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद खान ,सम्भागीय उपाध्यक्ष राजू भाई मध्यप्रदेश शाह समाज फेडरेशन के अध्यक्ष यूसफ़ ठेकेदार वगैरह ने भी शामिल रहे
पार्टी को मजबूत बनाने के लिये , प्रचार प्रसार करने के लिये अपने अपने सुझाव दिए ।
Mdp प्रदेश अध्यक्ष काज़ी अकबर अली पटेल के नेतृत्व में मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव को कार्यकारणी सदस्यों की सहमति से पास किया गया है ।
मध्य प्रदेश में आगामी नगर निगम चुनाव और ग्राम पंचायत चुनावों में MDP पार्टी के उमीदवार उतारेंगे ।
और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी भरपूर प्रयास के लिए अल्प संख्यक समुदाय के सभी वर्गो से मुलाकात कर सम्पूर्ण प्रदेश मे ग्राम पंचायत स्तर से जिला व सम्भाग स्तर तक कार्यकारणी का गठन किया जाएगा ।
इसी कड़ी में नियुक्तियो का कार्य शुरू कर एक माह में सक्रिय कार्यकारणी का गठन किया जाएगा ।
साथ ही MDP पार्टी 27 सितम्बर को होने वाले किसान अन्दोलन का खुला समर्थन करती हैं ।
काज़ी अकबर अली पटेल
प्रदेश अध्यक्ष
एम.डी.पी पार्टी ने सभी का आभार माना
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल