राजोद लाबरिया भाजपा मंडल द्वारा नमो उपवन लगाया ।
आज भारतीय जनता पार्टी मंडल राजोद लाबरिया के द्वारा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा राजोद लाबरिया मंडल के राजोद में 71 पोधो का वृक्षारोपण आनंद मंगल हनुमान मंदिर राजोद -साजोद पर किया गया । सर्वप्रथम भगवान आनँद मंगल हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर नमो उपवन कार्यक्रम की शुरुआत कर मंदिर प्रांगण में पौधे लगाए गए जिसमे फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए जो नमो उपवन के नाम से जाना जाएगा । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, पूर्व मंड़ल अध्यक्ष अम्रत पायल,सुनील वसुनिया, अमित सोनी,देविलाल श्रीकार, धर्मेन्द्र सिंह, राधेश्याम मारू , सीताराम, अमलियार, व वन मंडल के अधिकारी श्री के.पी. मिश्रा डिप्टी रेंजर सरदारपुर, वन रक्षक गोकुल सिंह, वन रक्षक नर्गेश चौहान, वन रक्षक बहादुर सिंह, वन रक्षक मुकाम सिंह चौहान , एवं भाजपा कार्यकर्ता मुकेश जी शर्मा ,सतीश राठौड़, भारत पोपण्डिया,डॉ सुनील धाकड़ ,ओपी मेहता , हरेसिह खदेड़ा, श्री राम मदारिया, राहुल धाकड़, विनोद अलोलिया, विजय अलोलिया, झमक अटोलिया ,राकेश मेहता,विक्रम बग्गड,शिवलाल मुकाती,गोकुल सेकवाड़िया,अरविंद सेकवाड़िया,सोनू काँकर,दीपक बग्गड,एवं भाजपा के कार्यकर्ता व आंनद मंगल हनुमानजी मंदिर के समिति सदस्य गण ,सभी पत्रकार साथी व ग्रामीण उपस्थित रहै । और सभी ने एक एक पौधा लगाया औऱ सभी ने समय समय पर पौधों को पानी देने व उनकी देख रेख करने की जिम्मेदारी ली उक्त जानकारी मधुसूदन बाहेती ने दी ।
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल