लोकेशन मेहगांव
अंतरराष्ट्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर संजय का हुआ नगर में जोरदार स्वागत
एकर- मेहगांव समाजसेवी एवं मेहगांव युवा विधानसभा कांग्रेस महासचिव अमित गिरि ने अपने साथियों सहित खिलाड़ीका हौसला अफजाई करते हुए प्रथम नगर आगमन पर फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत और सम्मान किया अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता नेपाल में संजय कुशवाह ने रजक पदक जीतकर सम्पूर्ण भिंड जिले का नाम रोशन किया है संजय कुशवाह मूलत: ग्राम पचेरा तहसील मेहगांव जिले भिंड के निवासी है
उनके प्रथम नगर आगमन पर स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर पर मूलू त्यागी,नंदकिशोर सोनी, शिवराज राठौर,जलालुद्दीन खान, राजकुमार राठौर , भोलू जादौन, मनोज कुशवाह, मिचोनी त्यागी, मोनू श्रीवास आदि लोगों ने उपस्थित होकर स्वागत और सम्मान किया
मेहगांव से गिरजेश पचौरी की रिपोर्ट
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया