प्रेम प्रसंग के चलते चली गोली
लड़की को गोली मारने के बाद लड़के ने खुद को मारी गोली
मामला धार जिले के नर्मदानगर का है जहां रहने वाले करण ठाकुर लड़की को गोली मारी बताया जा रहा है कि लड़की पुलिस विभाग में खरगोन जिले में नौकरी करती है ओर हाल ही में उसकी शादी होने वाली थी अपने कुछ निजी काम से बड़वानी की तरफ जा रही लड़की को खंडवा बड़ौदा बीच रोड पर करन ठाकुर ने गोली मार दी गोली कि आवाज सुन बीच रास्ते पर वाहनों ली कतार लग गई
बताया जा रहा है आज सुबह लड़के ने लड़की के साथ के कई फोटो फेसबुक पर अपलोड किए थे ओर लड़का लड़की के प्यार में पागल हो कर उससे शादी नहीं होने को लेकर आज बन्दूक लेकर आवारा आशिक को भाती बीच रोड पर लड़की पर फायर कर दिया जिसके बाद खुद को भी गोली मार दी दोनों लड़का लड़की को घायल अवस्था में बड़वानी जिला अस्पताल में रेफर किया गया ओर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कट्टा ओर दो गोली सहित बाइक भी जप्त क र जाच में जुटी

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*