विकास तोनगिरिया की रिपोर्ट

धोखाधड़ी एवं कूट रचना करने वाले के खिलाफ किया मामला दर्ज* *आरोपी दीपक शर्मा द्वारा RCMS दायरे में दर्ज प्रकरण क्रमांक/0682/अ-6/20-21 पर की गई फर्जी कारवाही पर छापीहेड़ा पुलिस द्वारा को गई कारवाही* दिनांक 20.10.2021 को टप्पा छापीहेड़ा के चौकीदार राजाराम द्वारा नायब तहसील टप्पा छापीहेड़ा का पत्र आरोपी दीपक शर्मा के विरुद्ध अपराध कायमी हेतु लाकर पेश किया । जिसकी सूचना वरिष्ट अदिकारीगणो को दी गई एवम दिशा निर्देश लिए जाकर आवेदन पत्र की जांच की गई, जांच में पाया गया कि आरोपी दीपक शर्मा द्वारा RCMS दायरे में दर्ज प्रकरण क्रमांक/0682/अ-6/20-21 के आधार पर कूट रचित हस्ताक्षर कर कूट रचित आदेश तैयार कर आवेदक को दिया गया है जिसके द्वारा फर्जी आदेश जारी कर न्यायालय राजस्व रिकार्ड कूट रचित तरीके से प्रभावी करने से धोका धडी कर न्यायालय की गरिमा को क्षति पहुंचाई गई है जिस पर से आरोपी दीपक शर्मा के विरुद्ध थाना छापीहेड़ा से अपराध नंबर 270/2021 धारा 420, 467, 468, 471 IPC का कायम किया जानकर विवेचना मैं लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छापीहेड़ा एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त