इरफान अंसारी की रिपोर्ट
“बेसुध निगम ….सुध में चोर”


नगर निगम उज्जैन ने सौंदर्यीकरण के नाम पर नगर चौराहों पर लाखों रुपए की लागत से स्वागत द्वार बनाये थे ….जो कहीं कहीं पर जनप्रतिनिधियों की जागृति से लग भी गए ….लेकिन कहीं कहीं पर तैयार द्वार लगने के इंतज़ार में भंगार में तब्दील होते नज़र आ रहे हैं… ऐसा ही एक तैयार द्वार लगने की बांट तंकते तंकते अपनी किस्मत पर रोता इंदिरा नगर चौराहे पर भंगार में पड़ा हुआ है ….नगर निगम के अधिकारी बेसुध हैं और उक्त गेट में से चोर स्मैकची अपनी ज़रूरत के हिसाब समय बेसमय सामग्री चोरी कर अपना काम चला रहे हैं…ये छोया चित्र एक सुधि पाठक ने हमें भेंजे हैं जिसमें आप सुधि पाठक सच्चाई देख सकते हैं….
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल