दीपक श्रीवास्तव रिपोर्टर
- लोकेशन जुन्नारदेव ❇️. हम फाउंडेशन भारत निरंतर असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रसर…*



✴️हम फाउंडेशन भारत पहुँचा कुसमेली शंकरनगर स्थित प्राथमिक शाला प्राथमिक शाला मे विद्यार्थियों को हम फाउंडेशन के तत्वाधान मे दीपावली के पावन पर्व पर शिक्षण सामग्री की वितरण..
👉🏻भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव हम फाऊंडेशन कार्यक्रम में उपस्थित रहे..
❇️हम फाउंडेशन भारत के प्रांत प्रमुख अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर ने जानकारी दी…
🔹छिंदवाड़ा… हम फाउडेशन भारत द्वारा कुसमेली शंकरनगर स्थित प्राथमिक शाला मे अध्ययनरत जरूरतमंद विधार्थियो को शिक्षण सामग्री (बस्ता ,लंच बाक्स,बाटल बैग,पैंसिल,रबड़,कटर)वितरित की हम फाउंडेशन भारत के प्रांत प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि हम फाउंडेशन भारत के सदस्य लोकप्रिय जिला श्रमिक संघ के अध्यक्ष पवन मसकोले जी व भास्कर ज्वेलर्स के संचालक निलेश गुप्ता जी के सहयोग से दीपावली के अवसर पर असहाय जरूरतमंद विधार्थियो के लिये हम फाउंडेशन के तत्वाधान मे शिक्षण सामग्री वितरित की गई इसी सेवा कार्य को निरंतर करते हुए *हम फाउंडेशन भारत के प्रांत प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने अपने उद्धभोधन मे कहा कि हम फाउंडेशन भारत निरंतर जरूरतमंद विधार्थियो की सहायता करता रहेगा श्री ठाकुर ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बन्टी साहू से मांग की और अवगत कराया कि हम फाउंडेशन भारत पिछ्ले 2 महीनो मे सात शासकीय शालाओ मे पहुँचा है सब शालाओ मे विधार्थियो के लिये स्वच्छ जल की आवश्यकता है यथाशीघ्र विधार्थियो के लिये स्वच्छ जल का प्रबंध कराये और शालाओ मे बाउंड्रिवाल बनवाये, साथ ही बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया और शाला को अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये भी जागरुक किया सभी बच्चो को मास्क लगाकर रखने के लिये भी कहा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बन्टी साहू जी द्वारा अपने उद्धबोधन मे हम फाउंडेशन भारत द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और हम फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया कि स्लम एरिया और गाँवों मे हम फाउंडेशन भारत पहुँच रहा है और मंच से आश्वस्त किया कि हम फाउंडेशन ने जो माँग की है उसका शीघ्र निराकरण करेंगे *इस कार्यक्रम मे पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव जी,हम फाउंडेशन भारत के प्रांत प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर,जिलाध्यक्ष मुकुल सोनी जी, विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष संजय चौकसे जी,श्याम यादव जी,महिला सहभागिता प्रमुख अंजना त्रिपाठी जी , ,,अर्पिता शुक्ला ,संजय पटेल जी,संतोष पटेल जी,जीत सिंह ठाकुर जी,सुनील ठाकुर जी,अंकुर शुक्ला जी,सुरेश डेहरिया जी,निलेश गुप्ता जी प्राचार्य मीता रघुवंशीजी एवं अध्यापकगण उपस्थित थे.. जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल