भिंड जिले की
गोहद तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अबैध कोचिग एव प्राइवेट स्कूल संचालक कोविड 19 का पालन नही कर रहे हैं इसलिये लगातार कुछ समय से खबर प्रकाशित की जा रही हैं। फिर भी शिक्षा अधिकारी चुप्पी.साधे बेठे हुए । शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से चलाई जा रही हैं अवैध कोंचिंग
यहां बताया दे की जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल संचालक एव कोचिंग सेंटर संचालक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है तो फिर प्रशासन ने चुप्पी क्यों साधी..?
दुनियां भर में कोरोना अपना भयानक रूप लेता जा रहा है इधर कुछ प्राईवेट स्कूल एवं अवैध कोंचिंग संचालक कोरोना को निमंत्रण देने में पीछे नही हट रहे है । नन्हें नन्हे बच्चों की जिंदगी के साथ कि जा रही हैं खिलवाड़। जबकि शासन द्वारा बच्चों ऑनलाइन पढ़ाने का पाठ्यक्रम शुरु किया हैं
गौरतलब बात यह है कि बीते रोज गोहद नगर में भी कोरोना अपना कहर बरसा चुका है और अभी हाल ही में गोहद से 15-20 किलो मीटर बाले धमसा , भगवासा , चंदहरा , खितौली , झाँकरी चितौरा , मालनपुर , मौ , गोहद में भी कुछ प्राईवेट विद्यालय , कोचिंग , पार्ट टाइम खुल रही हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहद में शासकीय स्कूलों में भी कोविड 19 के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है यही नही शासन की आंखों में धूल झोंकने का कार्य जारी है।
अब देखते हैं कि शासन प्रशासन इन पर क्या ठोस कदम उठाता हैं

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर