अवनीश शर्मा फूप
मोब 9826311688



फूप भिंड – शहरी क्षेत्र में डेंगू के
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भिंड शहरी क्षेत्र की आशाओं को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डी के शर्मा द्वारा लारवा सर्वे एवं लारवा मिनिस्ट्रीकरण करने हेतु आशाओं को प्रशिक्षित किया गया । और बताया गया कि रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को सौपे और लोगो को जागरूक करे प्रशिक्षण में मलेरिया के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। भिंड शहरी क्षेत्र में कार्यरत 56 आशाओं की टीम बनाई गई जिनके सहयोग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायकों को लगाया गया है सभी आशाएं लारवा सर्वे कर प्रतिदिन मलेरिया कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित करेंगी सभी आशाओं के सहयोग से डेंगू संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक हो गया है।
मलेरिया अधिकारी डॉ डी के शर्मा ने सभी नागरिकों को संदेश दिया है कि अपने अपने घरों के आसपास गन्दगी न होने दे व पानी को एकत्रित न होने दे जिससे हम ड़ेंगू , चिकनगुनिया और हाथीपाँव जैसी बीमारियो से बच सके।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल