ब्लाक युवक कांग्रेस हर्रई ने थाना प्रभारी हर्रई को दिया गया ज्ञापन यह है पूरा मामला।
बटकाखापा — हर्रई युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में अपनी बात थाना प्रभारी से रखते हुए कहा कि भारत की अभिनेत्रि कंगना रनौत के द्वरा एक न्यूज चैनल को बयान दिया है कि हमारे देश को 1947 में आजादी नही मिली थी बल्कि भीख मिली थी आजादी तो 2014 में मिली है, यह बयान देकर अभिनेत्री कंगना रानाओत ने स्वतंत्रता सग्राम सेनानी,अमर शाहिदो व जिन्होंने भारत देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की उनका अपमान किया है। और देश के प्रति भड़काऊ बयान बाजी की है, जिससे आज पुरा देश इस बयान को लेकर घोर निद्द करता है, इसी को लेकर आज ब्लॉक युवक कांग्रेस हर्रई ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया और कहा की अभिनेत्री कंगना पर देशद्रोह की धारा लगाई जाए एवं देश का सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री अवार्ड तत्काल उनसे वापस लिया जाए, आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अंशु सोनी हर्रई एनएसयूआई प्रभारी विक्रम डेहरिया विधानसभा युवक कांग्रेस सचिव अंकित डेहरिया युवा कांग्रेस नेता आकाश मोदी लक्की कहार कमलेश यादव राज रजक अनिकेत यादव आकाश रजक निहाल यादव और युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे है।
More Stories
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार