इऱफान अन्सारी उज्जैन

एंकर,
तराना नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 के किला कालोनी के रहवासिगण पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से झूझ रहे है वहीं इन लोगों की ना तो कोई जन प्रतिनिधि सुध ले रहे है और नाही कोई अधिकारी ऐसे में इन लोगों को हैंडपंप ओर अन्य जगहों से पानी लाना पड़ रहा है जिसकी वजह से इन लोगों को काफ़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है वैसे तो नगर परिषद के इस वार्ड क्रमांक 04 की इस किला किला कॉलनी में कई समस्याओं का अंबार लगा गया है पर कोई भी सुध लेने वाला नहीं है ओर यहां की सबसे बड़ी समस्या जो है वो समस्या पानी की है जिसकी सप्लाई बहुत ही कम रूप में कई जा रही है ओर कई जगह तो पानी ही नही पहुंच पा रहा है ऐसी स्थिति में इन लोगों को दूर दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है रहवासीगण जावेद मंसूरी , गोविंद परिहार , धमेंद्र बिजवा , कालू बिजवा , शादाब मंसूरी , अनीस मंसूरी सहीत अन्य लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन नगर परिषद के जवाबदार अधिकारीयों द्वारा गलत जानकारी देकर शिकायत कटवा दी जाती है जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और हमारी समस्या हर बार हल नही होती रहवासी गणों का कहना कि अब अगर इनकी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नही किया गया तो नगर परिषद कार्यालय , एसडीएम कार्यालय धरना दिया जाएगा साथ ही साथ कलेक्टर कार्यालय का भी घेराव करना पड़ा तो करेंगे
विओ,
ठेकेदार की लापरवाही परिषद खेल रहा नोटिस नोटिस
4 साल पहले परिषद ने नगर में जल प्रदाय लाइन बिछाने के लिए कंपनी इड्रोइट एसोसिएट को ठेका दिया गया था और 5 साल तक जल प्रदाय ठेकेदार को ही करना था 3 साल लाइन बिछाने में कर दिया व कुछ साल से नइ पाइप लाइन से कुछ वार्डो में जल प्रदाय किया जा रहा जबकि कुछ वार्डो में पानी पहुच नही रहा है तो कुछ वार्ड में लाइन बिछा कर चालू नही की गई है ऐसे वार्डो में तोतला मार्ग , बजरंग कॉलोनी आदि वार्ड भी आते है 3 माह बाद ठेका खत्म होने वाला ओर परिषद भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है
बाईट 1 :- गोविंद परिहार रहवासी किला कॉलोनी
बाईट 2 :- जावेद मंसूरी रहवासी क़िला कालोनी
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र