1 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे डागा निवास
………………………
2 पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद डागा को दी श्रद्धांजलि….
…………………….
3 विधायक निलय डागा के साथ भाजपा नेता राजा ठाकुर के निवास पहुंचकर परिवार से मुलाकात की…
…………………………
बैतूल ..राजसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद डागा के निधन पर श्रद्धांजलि देने बेतूल पहुंचे एवंपरिवार को सांत्वना दी है
दिग्विजय सिंह ने कहा डागा परिवार शुरू से ही समाज सेवा के कार्य योगदान देते रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है अब जिम्मेदारी विधायक निलय बखूबी निभाएंगे श्री सिंह ने स्वर्गीय विनोद डागा की श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक जताया है साथ ही जिलेभर से पहुंचे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की है । निलय डागा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की जनीतिक चर्चा में उन्होंने कहा कि मोदी की मानसिकता है जो वह कहेंगे वही सही है बाकी सब बेकार है ।
बेतूल से योगेश गुप्ता की खास रिपोर्ट
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह