श्रीमद्भागवत मैं हर मनुष्य की समस्या का समाधान -श्री श्री राम भूषण दास जी महाराज*
*मेहगांव -* मेहगांव के पतलोखरी में चल रही भव्य व दिव्य भागवत महापुराण की पांचवे दिवस की कथा में कथा वाचक श्री श्री1008 महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दाश जी महाराज के मुखाग्र से महाराज अम्बरीष व राजा सरयाग के मोक्ष की कथा हुई आज की कथा में कथा बाचक ने कलयुग को चार जगह स्थान दिया जिसमें सोने में जुआ में स्त्री व्यभिचार में झूठ में दिया गया जिसके बाद कलयुग में राजा परीक्षत से पांचवा स्थान मांगा और कलयुग को झूठ फरेब छल कपट जहां हो वहां भी स्थान दिया गया कथा में भगबत के महात्म्य में राजा परीक्षत के मुकुट मेंकलयुग का वास हुआ और जिसके बाद उनकी मति भ्रस्ट हो गई और श्री महाराज जी ने यहां आसमान दिलीप व भागीरथ का भी व्याख्यान किया उन्होंने कहा कि माँ गंगा न दर्शन दिए तीसरी पीढ़ी पर तब भागीरथ ने मां गंगा से कहा कि आप पृथ्वी लोक में चलो तो माँ गंगा ने कहा कि में आपके साथ चलूंगी तो लेकिन में जब पृथ्वी लोक में जाऊंगी तो मुझे सहन करने बाला को न है तो उन्होंने कहा कि भगबान शिब की जटाओं में आपका स्थान है भगबत कथा के परीक्षत एवं आयोजक श्री मिथलेश रामाजी भारद्वाज ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से भागवत कथा को सुनकर धर्म लाभ लेने का आबाह्न किया व आशपास के सभी ग्रामीणों ने कथा का श्रवण किया
महामंडलेश्वर श्रीश्री1008 रामभूषण महाराज खनैता,
दिव्यज्योति स्वरूप बिजयराम दास महाराज के परम शिष्य,
ने कहा कि गुरु और संत समाज और राष्ट्र के प्रहरी है ,
गुरु वही श्रैष्ठ है जो शिष्य के समस्त ताप हरण कर कल्याण के मार्ग का निर्माण करे,
गुरु और संत बनना बहुत कठिन कार्य है संत सदैव परोपकार से विभूषित होते है,
मगर आज के परिवेश मे संत भी राजशाही होते जा रहे है ,
संत की महिमा रामायण भागवत गीता सहित समस्त पुराण उपनिषदों मे गुणगान किया गया हे, संत के चरण जिस भूमि पर पडते है वह भूमि देवभूमि हो जाती हे उस भूमि पर किसी भी प्रकार की व्याधियां नही रहती ऐसी है संतो की महिमा हम सबको संत और गुरुओ का सदैव सम्मान ह्रदय से करना चाहिए समाज और राष्ट को श्रैष्ठता की ओर ले जाने का कार्य करने बाले संतशिरोमणी सदैव बंदनीय पूजनीय और आदरणीय होते है।
भागवताचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री1008 रामभूषण दास खनैता व्रंदावन धाम को शाँल श्रीफल भेट कर नाथूराम शर्मा चुरारिया तेजपुरा रामलखन भारव्दाज पतलोखरी ने महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।