कौशलेन्द्र तोमर रिपोर्टर


देवताओं की वर्षगांठ समारोह 4 दिसंबर को धूमधाम से होगी पूजा एवं भंडारा,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,, गांगिल गोत्र समोखीबार के कुलदेवताओ की बरषगांठ समारोह का आयोजन महूजम्हार में कुल देवताओं की पूजा का आयोजन 4 दिसंबर को किया जा रहा है जिसमें हवन पूजन भंडारा होगा,,,,,,,,
अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, गिर्राज गुप्ता ,इंजीनियर व्ही डी गुप्ता, परसोत्तम दास गांगिल, जगदीश प्रसाद सुरेश गुप्ता प्राचार्य राधा-कृष्ण गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा संयुक्त रूप से हमारे प्रतिनिधि को बताया कि प्रतिवर्ष की भात इस वर्ष भी देव स्थान महू जम्हार पर देव मेला का आयोजन चार दिसंबर को किया जा रहा है,इसमें सभी सजातीय समाज बंधु भाग लेंगे,, जहां सुंदरकांड का पाठ, पितरों की पूजा, सती माता की पूजा, गोल की पूजा, आदि कार्यक्रम का आयोजन विद्वान पंडित के सानिध्य में किया जाएगा इसके उपरांत हवन होगा हवन पूजन के बाद भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में गोहद ,मेहगांव, भिंड, अंबा ,पोरसा, मुरैना, नूराबाद, बानमोर, ग्वालियर, डबरा, आगरा, माउंट आबू ,अहमदाबाद, नई दिल्ली,अलवर, आदि जगह के समाज बंधु भाग लेंगे,,,
देव स्थान पर नवीन कमरा बनवाने के लिए पूजन का भी आयोजन किया गया है, वेद मंत्रों से भूमि पूजन किया जाएगा ,सभी समाज बंधुओं के सहयोग से उसका निर्माण कार्य संपन्न कराया जाएगा,,, इस कमरे के निर्माण में दान देने वाले दानदाताओं की पटिका भी कमरे के अंदर लगाई जाएगी,,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल