दबोह
थाना दबोह पुलिस द्वारा 12 गौवंश से भरा एक कन्टेनर पकड़ा
पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दबोह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है आज दिनांक 05/12/21 को थाने पर रात्रि में जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रौनी के पास कुछ अज्ञात लोग एक ट्रक कन्टेनर में गौवंश (गायें बछड़े) सताडर हाऊस ले जाने के लिये भर रहे हैं पुलिस के पहुंचने पर कन्टेनर व गौवंश भरने वाले लोग मौके से फरार हो गये मौक पर कन्टेनर में से 12 गौवंश पीडा दायक स्थिति में जप्त किये गये, जो प्रथम दृष्ट्या देखने पर प्रतीत हो रहा था गौवंश को क्रूरतापूर्वक कन्टेनर में भरा जा रहा था कन्टेनर बन्द होने से पर्याप्त वायु की की व्यवस्था नहीं थी यदि तत्काल कन्टेनर का दरवाजा नही तोड़ा जाता तो कुछ गौवंस की जान वायु के अभाव में जान भी जा सकती थी मौके पर भारी वाहन चालक व गौवंश को प्राथमिक उपचार देने के व्यवस्था की गयी ट्रक कन्टेनर क्र0 RJ 14 GN 1911 के चालक व वाहन स्वामी का कृत्य प्रथम अपराध म.प्र. गौवंश वध प्रति अधिनियम 2004 की धारा 6,9, 9 (2) तथा 11 (1) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का पाया जाने से अपराध पंजीवह किया गया अपराध में जप्ती सामग्री 12 गौवंश कीमती 12000 रुपये व एक कन्टेनर कीमत – लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है
रिपोर्टर-सुधांशु मुदगिल
मोबाईल-7024711872
More Stories
भिंड जिले में पहली बार गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का किया जाएगा भव्य आयोजन
अर्जुनपुरा गांव के अनीश गुर्जर का आर्मी भर्ती में हुआ सफल चयन।
औद्योगिक विकास में चंबल क्षेत्र सुनहरा अध्याय लिख रहा है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव