
कैलामैया की 1008 दीपकों से महा आरती हुई,,,,,,,
पोरसा,,,,,,, आज केला मैया मंदिर पर 1008 दीपकों से महा आरती की गई,,,,
श्री नागाजी मंदिर परिसर में स्थित राजराजेश्वरी कैला मैया के मंदिर पर आज महामंडलेश्वर महंत रामलखन दास जी के सानिध्य में पुजारी पवन कटारे के द्वारा 1008 दीपक से महा आरती की गई इस महा आरती में पुजारी पवन कटारे ,अन्नू गुप्ता, अनिल गुप्ता ,रामसनेही गुप्ता, गोल्डी सिंह तोमर ,मंजू गुप्ता, राहुल गुप्ता ,रेखा गुप्ता, मुन्नी देवी गुप्ता ,रमन गुप्ता ,अंजना गुप्ता, आदि के द्वारा की गई इसके बाद भक्तों ने मन्नत की अर्जी लगाई इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया,,,,,,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल