डबरा से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ बमरोली सरकार धाम अब लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है प्रति मंगलवार और शनिवार को भक्तों की लंबी लंबी कतारें संकट मोचन कहे जाने वाले पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन के लिए लगी रहती हैं डबरा से कुछ ही दूरी पर दतिया झांसी रोड के सिंध नदी पुल पर स्थित बमरोली सरकार धाम में हनुमान जी विराजमान है भक्तों की आस्था है के मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है बाबा के दर पर आया कोई भी व्यक्ति यहां से खाली नहीं लौटता है
वही पर हर मंगलवार की तरह आज भी बमरोली सरकार पर भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए साथ ही फूल माला एवं प्रसादी के साथ बमरौली मंदिर पहुंचे जहां भक्तों ने अपनी मन्नत मांगी। वही बमरोली सरकार के पुजारी पंडित कमल महाराज ने हनुमान जी महाराज का मनमोहक श्रंगार कर पूजा अर्चना की है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक