अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला सभा की बैठक
आज हुई संम्पन समाज हित मे हुआ चिंतन।
जबलपुर:- आज गुरुवार दिनांक 26,12,2021 को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला सभा की मासिक बैठक ऋतु रावत के द्वारा रखी गई जिसमें प्रदेश संयोजक श्रीमती सुशीला पचौरी जिला संयोजक नंदा शर्मा जिला महामंत्री मीना तिवारी रेखा पांडे संरक्षक सावित्री शर्मा संरक्षक माया पांडे निर्मला फौजदार सरिता स्वामी रंजना वसेडिया वर्षा दुबे बीना तिवारी सभी बहनों ने समाज को एकजुट करने के लिए अपनी अपनी बात रखी और कैसे संगठित किया जाए कैसे उत्थान हो इस पर भी सभी ने अपनी अपनी राय प्रकट कर चिंतन किया है, यह जानकारी मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष रागिनी दीक्षित जबलपुर महिला प्रकोष्ठ ने मीडिया को दी है।
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम