इरफान अंसारी की रिपोर्ट
Live बच्ची के सामने माँ की हत्या


इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । महिला कुछ दिन पहले ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने गई थी लेकिन प्रेमी से विवाद के बाद वापस अपने पति के साथ चली गई थी । रविवार रात महिला अपनी बच्ची के साथ सब्जी खरीदने गई थी तभी उसके प्रेमी ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । हत्या की पूरी घटना वह लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल आरोपी प्रेमी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
वैजयंती उर्फ संगीता नाम की महिला की उसके ही प्रेमी बे चाकुओं से गोदकर बड़ी ही बेरहमी से कर हत्या कर दी ।
। अपने पति के पास आ गई थी । रविवार रात महिला पालदा बाजार में सब्जी लेने के लिए अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ गई थी । उसी समय रास्ते में मृतिका का प्रेमी विनोद मिला जिससे कुछ कहासुनी होने पर उसने चाकू से वार कर दिया । ।हत्या की पूरी वारदात वहा लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले में भंवरकुआं पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्जकर प्रेमी विनोद की तलाश शुरूकर दी है ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र