खंडवा में सूदखोर पति – पत्नी पर FIR : 5 परसेंट ब्याज पर 2 लाख रुपए 4 साल के लिए उधार दिए ; कर्जा वसूलने के बाद भी महिला को परेशान करने लगे।
खंडवा में सूदखोरी को लेकर पुलिस ने पति – पत्नी पर एफआईआर दर्ज की है । कॉलोनी में ही रहने वाली एक महिला को उन्होंने 5 परसेंट ब्याज दर पर 2 लाख रुपए का कर्जा दिया था । 4 साल में ब्याज समेत मूलधन वसूलने के बाद भी पति – पत्नी ने रुपए के लिए दबाव बनाया । एसपी से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया । थाना मोघट रोड टीआई ईश्वरसिंह चौहान ने बताया , सूदखोरी के मामले में ब्राह्मणपुरी निवासी श्रद्धा पति संदीप राठी ने 14 जनवरी को शिकायत की थी । बताया कि ब्राह्मणपुरी में ही रहने वाले राजेश्वरी शर्मा व उनके पति सुबोध शर्मा से 4 साल पहले 2 लाख रुपए उधार लिए थे । जिसके एवज में चार हस्तांतरित चेक भी दिए और समयावधि मूलधन व ब्याज चुका दिया । इसके बाद भी ज्यादा ब्याज मांगने लगे तथा घर पर आकर लड़ाई – झगड़ा करने लगे । आए दिन घर पर आकर अभद्र भाषा में बात करते । शिकायत पर पुलिस ने सूदखोर अधिनियम में मामला दर्ज किया है ।
घर की सर्चिंग में मिला 1 लाख 10 हजार का चेक टीआई चौहान के मुताबिक , घर की सर्चिंग के लिए पुलिस ने एसडीएम अरविंद कुमार चौहान से अनुमति ली । सर्चिंग में उन्हें फरियादी श्रद्धा राठी के खाते का 1 लाख 10 हजार रुपए का चेक मिला । जिसे पुलिस ने जब्ती में लिया है । इधर , एसपी विवेकसिंह का कहना है कि , पुलिस लगातार सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है । सूदखोरी के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें । पुलिस थानों पर सुनवाई नहीं होती है तो एसपी कार्यालय आकर आवेदन दें ।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त